News portals- सबकी खबर (नाहन)
सिरमौर के मुख्यालय नाहन में सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अभिनेत्री कंगना रणौत का पुतला फूंका। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा ने इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कंगना रणौत द्वारा आजादी को भीख के रूप में बताना बहुत शर्मनाक बयान है, जिससे पूरा हिमाचल शर्मनाक हुआ है।
विपुल शर्मा ने कहा कि कंगना रणौत के बयान पर अभी तक न तो हिमाचल के मुख्यमंत्री का कोई बयान आया है न ही भाजपा के कोई नेता उसका विरोध कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को कंगना रणौत के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करना चाहिए तथा कंगना रणौत यदि हिमाचल में आएगी या जिला सिरमौर में प्रवेश करेगी तो एनएसयूआई द्वारा उनका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता अतुल चौहान, नाहन कैंपस अध्यक्ष आदित्य चौहान, विक्की, निशु व दर्जनों अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Recent Comments