News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा शुक्रवार को शुरू की गई 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल शनिवार दोपहर 12 बजे संपन्न हो गई। विज्ञान संकाय के सभी पद खाली होना तथा कॉमर्स व कला संकाय के भी 50 फीसदी के करीब शिक्षकों के न होने के मुद्दे को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा सांकेतिक भूख हड़ताल की गई थी। इस दौरान 12 छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल पर मौजूद रहे। एनएसयूआई संगड़ाह इकाई के पदाधिकारी देवेंद्र, सतीश, दिवाकर, मनीषा व रवीना आदि ने कहा कि, यदि जल्द खाली पद न भरे गए तो एनएसयूआई द्वारा आंदोलन तेज किया जाएगा।
गौरतलब है कि, यहां खाली पड़े विभिन्न पदों के मुद्दे पर गत वर्ष विद्यार्थी परिषद द्वारा भी दो बार क्रमिक अनशन किया गया था, मगर अब तक पद नहीं भरे गए। खाली पदों के चलते जहां साधन संपन्न परिवारों के छात्र नजदीकी शहरों में अपने बच्चों को विज्ञान संकाय पढ़ाने भेज रहे हैं, वहीं आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवार के मेधावी छात्र आर्टस पढ़ने पर मजबूर है।
Recent Comments