News portals-सबकी खबर (शिलाई) शनिवार को राजकीय महाविद्यालय शिलाई में महाविद्यालय केन्द्रीय छात्र परिषद् (CSCA) का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. आर. कश्यप द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया साथ ही छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जे आर कश्यप ने महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद् (CSCA) के पदाधिकारी अध्यक्ष निकिता,(एम ए, इतिहास प्रथम सेमेस्टर) , उपाध्यक्ष प्रियंका देवी (एम ए राजनीतिक विज्ञान, प्रथम सेमेस्टर), सचिव मीनाक्षी पांडेय (बी कॉम प्रथम वर्ष) , सहसचिव अनुराग शर्मा ( बी एससी प्रथम वर्ष) को शपथ दिलवाई। तत्पश्चात सहायक आचार्य अजय सिंह ने विनाक्षी, ( एम ए हिंदी प्रथम सेमेस्टर)प्रीति, ( एम ए इतिहास तृतीय सेमेस्टर) तथा मनीषा, ( एम ए राजनीतिक विज्ञान प्रथम सेमेस्टर), सहायक आचार्य नरेन्द्र शर्मा ने काजल, (बी ए तृतीय वर्ष ) सलोनी,( बी ए द्वितीय वर्ष) रंजना,( बी ए प्रथम वर्ष) , सहायक आचार्य विद्या वर्मा ने वर्षा चौहान, ( बी कॉम तृतीय वर्ष) मनिका, ( बी कॉम द्वितीय वर्ष) सुमित कुमार, (बी कॉम प्रथम वर्ष) , सहायक आचार्य कमलेश शर्मा ने चेतन कुमार,( बी एससी द्वितीय वर्ष) योगेश शर्मा, (बी एससी प्रथम वर्ष) तथा सहायक आचार्य रविन्द्र शर्मा ने प्राची, ( बी ए द्वितीय वर्ष) शीतल पांडेय,( बी ए तृतीय वर्ष) प्रांकुर राणा, (बी ए तृतीय वर्ष) तथा सरिता वर्मा ( बी ए प्रथम वर्ष) को केंद्रीय छात्र परिषद् की शपथ दिलवाई। डॉ जे आर कश्यप ने अपने संबोधन में CSCA के सकारत्मक पहलुओं की बात करते हुए महाविद्यालय की उन्नति में भी इसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने CSCA पदाधिकारियों और सदस्यों को अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करने का आग्रह किया। महाविधालय केन्द्रीय छात्र परिषद् के अध्यक्षा निकिता ने भी अपने वक्ताक्य में महाविद्यालय में शैक्षणिक माहोल बनाए रखने की बात कही। मंच संचालन का कार्य करते हुए सहायक आचार्या रंजना चौहान ने भी CSCA की भूमिका पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम महाविद्यालय केन्द्रीय छात्र परिषद् समिति के संयोजक सहायक आचार्य ए आर ठाकुर के तत्वाधान में सम्पन हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहें।
Recent Comments