News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
गिरिपार क्षेत्र में बूढ़ी दिवाली का त्यौहार शुरू होते ही अब माघी त्यौहार की तैयारियों को लेकर हाटी समुदायक के लोग अब बकरे की खरीदारी शरू कर दी है । हाटी समुदायक ने बकरे की खरीदारी तो कर रहे लेकिन अपने घर ले जाने के लिए कोई सुविधा न होने पर लोग परेशानियां हो रही । एचआरटीसी की सोलन-शिलाई-नाहन बस में बकरा लाए जाने की शिकायत एक यात्री द्वारा निगम के आरएम से की गई। क्षेत्रीय प्रबंधक को फोन पर शिकायत करने के साथ-साथ उन्होंने बस के अंदर व बाहर की तस्वीरें व्हाट्सएप पर भी उन्हें भेजी।
यहां जारी बयान में शिकायतकर्ता ने उनका नाम न छापने की अपील करते हुए कहा कि, यात्रियों से खचाखच भरी इस बस में बड़ा बकरा लाए जाने के चलते जहां यात्रियों को परेशानी हो रही थी, वहीं कुछ बच्चे बकरे से सहमे हुए थे। बयान में उन्होंने कहा कि, बस के लुधियाना गांव से निकलने के दौरान आरएम ने उन्हीं के फोन से कन्डेक्टर के साथ भी बात की। बस के परिचालक के मुताबिक टिकट लेकर बकरे को बस में चढ़ाया गया था।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर संगड़ाह पहुंचने पर निगम कर्मियों के अनुसार उक्त बकरे को बस से उतार दिया गया था। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन ने कहा कि, सर्दियों में कईं बार इस क्षेत्र में लोग टिकट लेकर बकरों को बसों में ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि, सोमवार को इस तरह की शिकायत मिलने के बाद परिचालकों को यात्रियों के परेशानी होने पर बस में बकरे न ले जाने को कहा गया है।
Recent Comments