News portals -सबकी खबर (शिमला) पर्यटन नगरी शिमला में कारोबार अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। कुछ दिनों से बारिश कम होने से पर्यटक शिमला पहुंचने लगे है। इस वीकेंड पर शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी भी बढ़ी है। अब होटल कारोबारियों को उम्मीद जगने लगी है कि आने वाले दिनों में काफी संख्या में पर्यटक शिमला घूमने आएंगे। हालांकि शुक्रवार से शिमला में हल्की बारिश हुई है, लेकिन शनिवार को बादल छाए रहे। मानसून के विदा लेने के बाद फिर से पर्यटन कारोबार पहले की तरह सामान्य हो जाएगा। होटल कारोबारियों का कहना है कि अब बाहरी राज्यों के पर्यटक एडवांस बुकिंग करवाने लगे हैं। हालांकि अभी कम संख्या में ही एडवांस बुकिंग फाइनल हो पा रही है, लेकिन बारिश से राहत मिली तो आगामी दिनों में जल्द पर्यटन कारोबार गति पकडऩे लगेगा। शिमला व आसपास के पर्यटन स्थलों में पिछले दिनों से धूप खिली है। वहीं, सडक़ मार्ग भी बहाल हो रहे हैं। इसके अलावा जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से दिल्ली और धर्मशाला में नियमित उड़ानें भी शुरू हो गई हैं। इसके बाद दिल्ली से सीधा हवाई यात्रा के माध्यम से भी पर्यटक शिमला पहुंचेंगे। अब कालका शिमला एनएच भी खुल गया है। होटल कारोबारियों का कहना है कि इस वीकेंड पर शिमला के होटलों में 15 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी बढ़ी है। कम संख्या में ही सही, लेकिन शिमला में अब पर्यटक आने शुरू हो गए है।इससे स्थानीय होटल संचालकों और दुकानदारों में उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में पर्यटन कारोबार बढ़ सकता है। शिमला में पिछले दिनों से जारी बारिश व भू-स्खलन की घटनाओं के चलते पर्यटन कारोबार ठप हो गया था। बारिश के चलते बाहरी राज्यों से कम संख्या में ही पर्यटक प्रदेश का रूख कर रहे था। होटल संघ का कहना है कि आगामी दिनों के लिए एडवांस बुकिंग आ रही है। पर्यटन कारोबार कम होने से स्थानीय दुकानदारों, ढाबा संचालकों व टैक्सी मैक्सी ऑपरेटरों के कारोबार पर इसका असर साफ नजर आ रहा है। पिछले सालों की बात करें तो मानसून सीजन में राजधानी के होटलों में 40 से 50 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रहती है, लेकिन इस बार बारिश व भू-स्खलन के चलते कारोबार में कमी आई है। हालांकि इस बार समर सीजन में काफी संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंचे थे। शिमला होटल एडं स्टेक होल्डर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने का कहना है कि मौसम साफ होने के बाद पर्यटकों के फोन आने लगे है। इसमें से कुछ पर्यटक आगामी दिनों के लिए एडवांस बुकिंग भी कर रहे है।
Recent Comments