News portals -सबकी खबर (नाहन) उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में आज बुधवार को नाहन में अवैध खनन की रोकथाम के लिए अधिकृत सभी अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए समय-समय पर मिलने वाले दिशा-निर्देशों और माईनिंग एक्ट के अनुरूप मुस्तैदी से कार्य करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अवैध खनन को रोकने के निर्देश मिले हैं। उन्होंने कहा कि हमने आज अवैध खनन को रोकने के लिए अधिकृत सभी अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया और अवैध खनन करने वाले दोषियों के खिलाफ माईनिंग एक्ट के तहत तुरंत कार्रवाई करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जिला में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने कहा कि बैठक में अवैध माईनिंग को रोकने जिला में विशेषकर पांवटा और कालाआम क्षेत्र में अधिकृत अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ माईनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैद्य खनन की रोकथाम के लिए पहले से ही विशेष जांच टीम कार्य कर रही है जो समय-समय पर निरीक्षण करती है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकृत विभागों को निर्देश दिए गए हैं सभी अधिकारी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर माईनिंग एक्ट को लागू करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
अतिरिक्त उपायुक्त मनेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षण सोम दत्त, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चैहान, एसडीएम पांवटा गुंजीत चीमा, पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के अभियंता पवन शर्मा के अलावा वन, खनन और अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
Recent Comments