News Portals-सबकी खबर( शिमला)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को ओकओवर में अफसरों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू के बीच कानून व्यवस्था की जानकारी ली। इसके अलावा सीएम को अफसरों ने पूरे प्रदेश के ताजा हालात से भी अवगत करवाया।
सीएम ने कहा कि कोराना वायरस संक्रमण से बचने के लिए 21 दिनों तक घरों से बाहर न निकलें।अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कोरोना से बचाव के लिए अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्फ्यू को पूरी तरह से लागू कराएं।
उच्चस्तरीय बैठक में मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान और डीजीपी एसआर मरडी मौजूद रहे।
Recent Comments