Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 15, 2024

बैठक में चर्चित मामलों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाएं अधिकारी -सीमा कन्याल

News portals-सबकी खबर (नाहन ) जिला परिषद  अध्यक्षा सीमा कन्याल ने आज जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरूप जो भी सदस्य किसी समस्या अथवा मामले को उठाते हैं उनका समाधान निश्चित अवधि में होना चाहिए तभी ग्रास रूट तक लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों अथवा मामलों में वित्तीय व्यय बहुत आशिक है उनका निपटारा समय पर किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि परिषद की यह बैठकें जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और सभी सक्षम अधिकारियों को इसमें अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनानी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि लोगों को सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और बिजली इत्यादि मूलभूत सुविधाएं मिलती रहनी चाहिए इस लिए संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी लोगों द्वारा चुने गए सदस्यों द्वारा रखी गई लोगों की ओर से मांगों व समस्याओं पर व्यक्तिगत संज्ञान लेना सुनिश्चित करें।
जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल ने बैठक में उठाऊ पेयजल योजना बडोल के पूर्ण होने बारे जानकारी मांगी जिस पर अधिशाषी अभियन्ता, जल शक्ति नौहराधार व अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि इस कार्य का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा तीन माह में इस योजना कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होने जुईनीधार ,ग्राम पंचायत भलाड भलौना व लाना पालर के गांव में पानी की समस्या आदि को बैठक में रखते हुए संबंधित अधिकारियों से इन पर कार्रवाई करने का आग्रह किया।
इस बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, सतीश ठाकुर, माम राज ठाकुर, नीलम देवी, सरवन कुमार, निर्मला देवी व ओम प्रकाश ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं व मांगो के मामले प्रस्तुत किए।  उन्होंने विभिन्न स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों, घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को हटाने, आईआरडीपी में गलत लोगों के चयन, आदि का मामले भी उठाए। जिला विकास अधिकारी, ग्रामीण विकास एवं सचिव जिला परिषद अभिषेक मित्तल ने बैठक का संचालन करते हुए सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि सभा में जितने भी मामले सदस्यों द्वारा रखे गए हैं का समयबद्ध निपटारा किया जाए। इस बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्षा अंजना शर्मा, खंड विकास समितियों के अध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।    

Read Previous

सरकार ने राजनैतिक दुर्भावना से बंद किया था जन मंच, लाखों शिकायतों को किया अनसुना : जयराम ठाकुर

Read Next

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री कर रहे निराधार बयानबाजी झूठ बोल जनता को कर रहे गुमराह : रणधीर

error: Content is protected !!