News portals- सबकी खबर (नाहन)
भाषा एवं संस्कृति विभाग हिंदी के संरक्षण एवं संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भाषा एवं संस्कृति विभाग सिरमौर द्वारा राजभाषा हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्तरीय भाषण, निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में किया गया। इन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के लगभग 30 विद्यालयों के कुल डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद की नीलू प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा की अंबिका द्वितीय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन की पायल तृतीय स्थान पर रही। इसी के साथ प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन की प्रिया ने प्रथम स्थान, अरिहंत पब्लिक स्कूल नाहन के लक्ष्य ने द्वितीय, पारंगत स्कूल नाहन की खुशी और राजकीय उच्च विद्यालय राजयों स्कूल की दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध लेखन प्रतियोगता के कनिष्ठ वर्ग में पारंगत स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की रुबीना ने प्रथम, अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की अनन्या ने द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद की तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध लेखन में वरिष्ठ वर्ग में एवीएन स्कूल नाहन की अक्षिता शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा की मीनू देवी ने द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कालाअम्ब की गुरविंदर कौर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या नाहन की अंजली ठाकुर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में ए.के.एम. स्कूल ददाहू के आदित्य अंगीरस ने प्रथम स्थान, पारंगत स्कूल ऑफ एक्सीलेंस व राजकीय उच्च विद्यालय देवल टिकरी के कशिश और हिमांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के शिवांशी शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। इसी के साथ वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद की सिमरन ने प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल पांवटा साहिब की आकांक्षा द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्राबिल की सलोचना तथा ए.के.एम. ददाहू स्कूल के आर्यन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में सहायक आचार्य मनोज कुमार, डॉ हिमेंद्र सहायक आचार्य, सेवानिवृत्त हिंदी भाषा अध्यापक चिरानंद , सेवानिवृत्त हिंदी भाषा अध्यापक हरिंदर शर्मा व आशा उनियाल प्रवक्ता हिंदी रहे। मंच संचालन डॉ. ईश्वरदास राही जी द्वारा किया गया। विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाईट द्वारा वितरित किए गए।
Recent Comments