Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 7, 2025

चंडीगढ़ में पहुंचा ओमीक्रॉन वेरिएंट हिमाचल में अलर्ट जारी

News portals-सबकी खबर (शिमला)

ओमीक्रॉन वेरिएंट के चंडीगढ़ पहुंचने के बाद हिमाचल में अलर्ट जारी कर दिया है। कोरोना के सबसे ज्यादा तेजी से फैलने वाले ओमीक्रॉन वेरिएंट के चलते प्रदेश में विदेशों से आने वाले सभी लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है। एयर ओथोरिटी ऑफ इंडिया से प्राप्त सूची के अनुसार हिमाचल में विदेशों से आने वाले लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 300 लोगों के सैंपल दिल्ली के लिए भेजे गए हैं। विदेशों से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रखने के आदेश है।

रविवार को एक 20 वर्षीय युवक हिमाचल के साथ लगते केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था। संक्रमित युवक 22 नवंबर को इटली से आया था। शनिवार रात युवक में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन डायरेक्टर हेमराज बैरवा ने बताया कि ओमीक्रॉन वैरिएंट से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। जिन लोगों ने वैक्सीन की डोज नहीं लगाई है, वह जल्द वैक्सीन लगवाएं।

Read Previous

पक्षियों से फ्लू का वायरस पालतू मुर्गियों में न फैले बरते एहतियात

Read Next

नाहन में मिलेगी साउथ इंडियन खाने की विस्तृत रेंज,अब महानगरों जाने की आवश्यकता नहीं

Most Popular

error: Content is protected !!