News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश के मनाली से लेह लद्दाख को जोडऩे वाली अटल सुरंग रोहतांग का तीन अक्तुबर को पीएम मोदी के हाथों से उद्धघाटन होने जा रहा है।सरकार व पार्टी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर कमर कस ली हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कई मर्तबा कह चुके है कि पीएम मोदी रोहतांग सुरंग के निर्माण कार्य को पूरा होने में दिलचस्पी ले रहे हैं।हालांकि, इस दौरान पीएम मोदी पलचान में सोशल डिस्टेंसिन के साथ जनसभा को करवाये जाने बारे सरकार असमंजस में हैं। क्योंकि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण मामले बाद रहे हैं। ऐसे में सोशल डिस्टनसिंग नहीं रह पाएगी।
लेकिन मोदी की लोकप्रियता के चलते बिना रैली के भी लोगो का जुटना लाजमी हैं। जिसके लिए हिमाचल सरकार व भाजपा ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।बता दें कि लगभग 9 किलोमीटर की रोहतांग सुरंग के लोगों को समर्पित करने से 47 किलोमीटर की दूरी कम होगी। साथ ही बर्फबारी के दौरान भी ये टनल स्थानीय लोगों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है।सुरक्षा एवं सामरिक दृष्टि से भी रोहतांग सुरंग मिल का पत्थर साबित होगी। इन टनल पर 3200 करोड़ ख़र्च हुआ है। 3 अक्टूबर को पीएम मोदी स्वंम यहां पहुंच कर इस टनल का उद्घाटन करने वाले हैं।
इस बारे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि तीन अक्तुबर को पीएम मोदी के हाथों रोहतांग सुरंग का उद्धघाटन होना प्रस्तावित है। प्रदेश सरकार व पार्टी ने सभी तैयारियां शुरू कर दी है। अभी रैली आयोजन को लेकर कोई निर्णय नही हुआ है
Recent Comments