News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 23 नए पॉजिटिव मरीज आए हैं। कांगड़ा जिले में एक साथ आठ नए मामले सामने आए हैं। जिले के चडियार क्षेत्र से 29 और 32 वर्षीय व्यक्ति, गगल का 28 वर्षीय व्यक्ति, थुरल का 59 वर्षीय व्यक्ति, गगल का 51 साल का व्यक्ति, बैजनाथ क्षेत्र की 29 वर्षीय महिला और पंचरूखी क्षेत्र का 29 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सभी का यात्रा इतिहास दिल्ली-एनसीआर का है।
संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं सोलन जिला मुख्यालय में पहली बार कोरोना ने दस्तक दी है। जिले में पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें से चार होम और एक संस्थागत क्वारंटीन में था। ये मामले चंबाघाट और राधा स्वामी सत्संग से आए हैं। इनमें से चार एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। उधर हमीरपुर जिले में भी एक साथ 10 नए कोरोना मरीज आए हैं। सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है। राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 618 हो गई है। 373 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। चार राज्य के बाहर चले गए हैं। कोरोना से छह की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 326 हो गए हैं।
बीबीएन में कोरोनो संक्रमित का घर और एक कंपनी सील
बीबीएन में कोरोनो संक्रमित का घर और एक कंपनी सील कर दी गई है। ये दोनों रोधक क्षेत्र बने हैं, जो पूरी तरह सील रहेंगे। ये आदेश सिर्फ और सिर्फ दो भवनों/बिल्डिंग पर ही लागू रहेंगे। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि डीसी सोलन केसी चमन ने आदेश जारी किए हैं। बरोटीवाला पंचायत का बल्याणा में कोरोना संक्रमित का घर और कांप्लेक्स पूरी तरह बंद रहेगा।
चाहे उसमें कोई भी दुकान या किराये का मकान हो। उन्होंने बताया कि बद्दी का हिम टेक्नोफोर्ज कंपनी बिलांवाली का पूरा परिसर, जहां हरियाणा का एक युवा संक्रमण का शिकार हुआ था, उसको भी रिंग फैंस कर दिया गया है। उस कंपनी में आवाजाही नहीं हो पाएगी। यह दोनों भवन आगामी आदेशों तक सील रहेंगे और प्रशासन समय समय पर इनकी निगरानी करेगा।
Recent Comments