News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
ट्रक खराब होने से शुक्रवार को संगड़ाह-नाहन मार्ग करीब 17 घंटे बंद रहा। इसके अलावा संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग भी पालर मे हुए भूस्खलन से करीब 2 घंटे अवरुद्ध रहा जिस कारण इन मार्गों पर, लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग रात्रि करीब 12 बजे खड़कोली के समीप बजरी से लदा एक ट्रक के बीच सड़क मे खराब होने से बंद रहा।
बाद दोपहर बाद करीब 1 बजे यह मार्ग ट्रक ठीक होने के पश्चात आवागमन के लिए खोल दिया गया, मगर इसी बीच बस हाउसिंगबोर्ड सगड़ाह के समीप इसी मार्ग पर चूना पत्थर से लदा ओवरलोडेड ट्रक के पट्टे टूटने के कारण यह बीच रास्ते में फस गया। इसे ठीक करने में करीब 4 घंटे लग गए यह मार्ग सांय साढ़े 4 बजे गाड़ियों के आने जाने के लिए खुल सका। इसके अलावा लाना पालर के समीप सड़क का डंगा धंसने के संगड़ाह-राजगढ़मार्ग भी 2 घंटे बंद रहा।
इस दौरान इन तीनों स्थानों पर दर्जनों गाड़ियां एवं कई बसें फंसने के कारण उसमें सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि, क्षेत्र में की सड़कें इतनी तंग है की, कोई गाड़ी बीच रास्ते में फंस जाए तो दूसरी गाड़ी को निकलने के लिए जगह ही नहीं बचती। हिमाचल के पहले मुख्यमन्त्री का विधानसभा क्षेत्र रहा यह हल्का अब तक राज्य उच्च मार्ग से भीംनही जुड़ सका है।
Recent Comments