News portals-सबकी खबर (शिमला )
सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के बैनर तले क्रमिक भूख हड़ताल के चोथे दिन में देवभूमि क्षत्रिय संगठन, अखिल हिमाचल क्षत्रिय महासभा, ब्राह्मण सभा व राजपूत महासभा के सदस्यों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इसमें सामान्य वर्ग संयुक्त मंच अध्यक्ष युवा रूमित सिंह ठाकुर, बिलासपुर जिला से प्रदेश संगठन मंत्री विजय चंदेल,
प्रचार मंत्री योगेश ठाकुर,ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष डीडी शर्मा व अनिल ठाकुर, विशाल गुप्ता, राजेश ठाकुर और महेंद्र सिंह ठाकुर शामिल रहे। अपने संयुक्त बयान में इन्होंने कहा कि यह भूख हड़ताल 15 अप्रैल तक जारी रहेगी और अगर राज्य सरकार 15 अप्रैल तक सवर्ण आयोग का गठन नहीं करती है, तो 16 अप्रैल से अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

सरकार ने अगर उसके बावजूद कोई फैसला नहीं किया, तो 20 अप्रैल को सारे हिमाचल से हजारों की संख्या में लोग शिमला आंदोलन के साथ सचिवालय घेराव करेंगे। तब तक संघर्ष जारी रहेगा, जब तक सवर्ण आयोग का गठन नहीं हो जाता।
सामान्य वर्ग के अन्य मुद्दों में आरक्षण को जाति आधारित न करके आर्थिक आधार पर करना, अंतरजातिय विवाह प्रोत्साहन राशि को बंद करना और बाहरी राज्य के लोगों को सामान्य वर्ग के कोटे में सेंध लगाने से रोकना शामिल है।
Recent Comments