News portals-सबकी खबर (नाहन )
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त तथा सक्षम बनाने के दृष्टिगत पच्छाद विकास खण्ड के बाग पशोग पंचायत भवन में शी-हाट का शिलान्यास किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने देते हुए बताया कि 29 जनवरी, 2020 को प्रातः 11ः30 बजे सांसद लोक सभा सुरेश कश्यप तथा विधायक पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र रीना कश्यप संयुक्त रूप से शी-हाट का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस शी-हाट में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए पारम्परिक उत्पादों को प्रदर्शित करने के अतिरिक्त उनके विपणन की सुविधा के लिए भी मंच उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि इस शी-हाट में एक शून्य अपशिष्ट भवन जो सौर शीर्ष से बनेगा, जिसमें रूफ टॉप हार्वेस्ंटग, प्लास्टिक कचरे से पॉलीब्रिक्स तथा गीले कचरे से खाद व बायोगैस के प्रबंधन का प्रावधान होगा। उन्होंने बताया कि इसमें छोटे बायोगैस संयत्र को चलाने के लिए रसोई व शौचालय के कचरे का उपयोग किया जाएगा जो रसोई के लिए आवश्यक ईंधन प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि शी-हाट में रियायती दरों पर अतिथियों के लिए ठहरने की व्यवस्था होगी जहां महिलाओं द्वारा अतिथियों के लिए पारम्परिक भोजन और पेय पदार्थों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 25 महिलाओं द्वारा इस शी-हाट को संचालित किया जाएगा जो प्रातः 7 बजे से सांय 7 बजे तक क्रियाशील रहेगा। उन्होंने बताया कि इस भवन में कपड़े के थैले, पत्तों से बने डूने-पत्तल, स्वेटर के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की सामग्री प्रर्दशन व विक्रय हेतु उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि शी-हाट में यात्रियों के लिए नाश्ता, दोपहर तथा रात्री भोजन में पारम्परिक पकवान जिनमें विशेष रूप से अरबी, चौलाई, मुंडवा की रोटी, चावल, चपाती, सतू, लस्सी, पटांडे, मुंडा, दूध, खीर, चावल के आटे की असकलियां तथा घी और खंाड के साथ लुशके, लस्सी व चावल से निर्मित कांजन भी उपलब्ध होगे।
उन्होंने बताया कि इस शी-हाट मंे पारंपरिक परिधान जिनमें झोगा, सूथण, सोदरी जैकेट, गाची, लोइया, टोपी, ढाठू, चंडकू, बूब, चोलना तथा छितरा भी उपलब्ध होंगे।
डॉ0परूथी ने बताया कि यह शी-हाट पर्यटन विभाग और नाबार्ड के संयुक्त तत्वधान में निर्मित होगा जो पूरी तरह जीरो वेस्ट भवन होगा जिसमें नीटिंग, सिलाई, डुने-पत्तल व आटा चक्की की मशीनें स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस भवन में महिलाओं को खाना बनाने तथा कारोबार संबंधी लेखा-जोखा रखने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि महिलायें कारोबार को निपुणता से कर अपनी आर्थिकी को सुदृढ कर सके।
\
Recent Comments