Newsportals-सबकी खबर ( नौहराधार)
पांच मई को हरिपुरधार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भव्य स्वागत किया जाएगा। हाटी समुदाय के 30 हजार से अधिक लोग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हरिपुरधार पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री पांच मई को मां भंगायणी मेले के समापन पर मेले में शिरकत करेंगे। मेले की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं।
इसी सिलसिले में बुधवार को मेला कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष एसआर राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री द्वारा गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करवाने के मामले को गंभीरता से लेने और केंद्र के समक्ष मुस्तैदी से उठाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। बैठक के दौरान मेला आयोजन के मकसद से गठित विभिन्न कमेटियों को भी समय रहते अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सक्रियता से काम करने के लिए कहा गया। मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने तीन दिवसीय मेले के आयोजन के तमाम पहलुओं पर विचार-विमर्श किया और विशेष तौर पर पांच मई को समापन समारोह की अध्यक्षता के लिए आ रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के स्वागत के लिए सभी प्रबंधों की समीक्षा की। मेले को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया।
बैठक की जानकारी देते हुए मेला समिति के अध्यक्ष एसआर राणा ने बताया के पांच मई को 30 हजार से अधिक हाटी समुदाय के लोग हरिपुरधार में सीएम का भव्य स्वागत करेंगे। समापन समारोह के दिन मुख्यातिथि जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, विधायक डाक्टर राजीव बिंदल, विधायक विनय कुमार, विधायक रीना कश्यप, शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर और मार्केटिंग बोर्ड के उपाध्यक्ष बलदेव भंडारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। …(एचडीएम)
Recent Comments