News portals- सबकी खबर
प्रदेश भर में पटवारी की परीक्षा आगामी 17 नवम्बर को की जा रही है | इस परीक्षा को लेकर उपमंडल पांवटा साहिब होने वाली आगामी पटवारी की परीक्षा पांवटा एसडीएम जानकारी देते हुए बताया कि पटवार पदों के अभ्यर्थियों के चयन के लिए परीक्षा 17 नवम्बर, को उप-मण्डल स्तर पर आयोजित की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पांवटा के 6770 पटवार अभ्यर्थियों की परिक्षा 17 नवम्बर को आयोजित की जा रही है यह परिक्षा पांवटा के 28 केंद्रों पर ली जाएगी।वहीं जिला सिरमौर में 18 हजार से अधिक बच्चे पटवारी की परिक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं। वही जिले भर में बेरोजगारी का आलम देखिए कि परीक्षा में डबल m.a. और एमएससी और एमएससी डबल m.a. और एमएससी छात्र भी पटवारी बनने के लिए परीक्षा में उतर रहे हैं।
आगामी इस परीक्षा के लिए वीरवार को एसडीएम कार्यालय में अध्यापकों व स्कूलों के प्रतिनिधियों से बैठक कर जायजा लिया गया । इस दौरान 28 केंद्रों पर परीक्षा लेने वाले सुप्रिडेंट और अध्यापकों को परीक्षा को लेकर चर्चा की गई व समय से पहले सभी जरूरी काम निपटाने के दिशा निर्देश भी एसडीम पांवटा द्वारा दिए गए।
उधर ,वीरवार को एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को जिन्होंने 30 अक्तूबर तक अपने आवेदन पत्र उपायुक्त कार्यालय को भेजे है उनके रोल नम्बर व प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को 14 नवम्बर, 2019 तक उपरोक्त परीक्षा में बैठने हेतु प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए, तो वह उपायुक्त कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु सम्पर्क कर सकते है तथा दूरभाष नम्बर 01702-222463 पर भी सम्पर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर की बेवसाइट पर भी अपने प्रवेश पत्र व परीक्षा केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Recent Comments