News portals-सबकी खबर (डेस्क सोलन )
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के अर्की से करीब एक सप्ताह से गायब दो युवकों की मौत से अर्की क्षेत्र में शोक की लहर है। दोनों युवकों की मौत गाड़ी के खाई मेंं गिरने के कारण हुई। दोनों लड़के एक हफ्ते से गायब थे, जिनके शव देवला पंचायत के ठैला में नाले में मिले हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बतया जा रहा है कि मटेरनी निवासी दोनों युवक देवी चंद व रजनीश एक शादी समाारोह में भाग लेने के लिए 30 अक्तूबर को मशोबरा गए थे, लेकिन एक सप्ताह तक घर वापस न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ती चली गई और उनके द्वारा द्वारा छह नवंबर को अर्की थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई। पड़ताल में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पाया कि दोनों युवकों द्वारा 31 अक्तूबर को अर्की के एटीएम से पैसे निकाले गए हैं।
उसके बाद दोनों शादी समारोह में शिरकत करने के लिए मशोबरा गए। वापस लौटते समय इनकी गाड़ी (एचपी-62डी-0399) अनियंत्रित होकर ग्राम पंचायत देवला के ठैला के समीप खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दोनो की मौत हो गई। दोनों युवकों के शव ठैला के समीप नाले में मिलने के कारण ढली थाने के अंतर्गत भी मामला पंजीकृत हुआ और तफ्तीश जारी है। शादी समारोह में शिरकत करने गए रजनीश व देवी चंद दोनों युवक जब घर नहीं लौटे तो उनके परिजन उनसे लगातार संपर्क करते रहे, लेकिन दोनों लड़कों के मोबाइल बंद आते रहे।
उधर अर्की के डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों युवक शादी समारोह में भाग लेने के लिए मटेरनी से मशोबरा गए थे। घर वापस न लौटने पर इनके परिजनों द्वारा छह नवंबर को अर्की थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। दोनों के शव ठैला के समीप नाले से बरामद किए गए। गाड़ी गिरने के कारण दोनों की मृत्यु हो गई है। मामला ढली थाने के अंतर्गत विचाराधीन है और आगामी कार्रवाई जारी है।
Recent Comments