News portals-सबकी खबर(ऊना)
हिमाचल प्रदेश कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऊना जिले के कोटला खुर्द गांव का रहने वाला 28 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक मुंबई से मोहाली लौटा था। उसके बाद ऊना आने पर युवक को पालकवाह में क्वारंटीन किया गया था। कोरोना संक्रमित युवक को ऊना जिला के खड्ड स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा। सीएमओ डॉ रमन कुमार ने पुष्टि की है। ऊना में अब तक 18 कोरोना मामल सामने आ चुके हैं। इनमेें दो सक्रिय मामले हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 75 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। कोरोना से दो की मौत हुई है। 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक 26474 लोगों को निगरानी में रखा गया। 14300 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है ।
Recent Comments