News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते शनिवार को अलग अलग जगहों पर हादसे पेश आए है जिसमे सोलन, बिलासपुर, शिमला और ऊना जिला में हुए इन हादसों में 39 लोगों के घायल होने की सूचना है। शनिवार को सोलन जिला में नालागढ़ के ठेडपुरा में एचआरटीसी बस खाई में गिर गई, जिससे 31 लोग घायल हुए।
सोलन के ही कंडाघाट बाजार में एक बेकाबू ट्रक ने आगे चल रहे 16 वाहनों को टक्कर मार दी। ट्रक की ब्रेक फेल होने से हुई इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। वहीं, शिमला जिला के मेहली शोघी बाइपास में एक ट्रक अनियंत्रित हो गया, इससे उसकी चार वाहनों से टक्कर हो गई, इसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।
उधर, बिलासपुर जिला के कराड़ाघाट में थोड़ी एक एचआरटीसी बस नीचे पैरापिट में टकरा कर हवा में लटक गई। इसके अलावा ऊना जिला के अंब उपमंडल के किन्नू में एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक सहित पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल हैं।
Recent Comments