श्रद्वालुओं द्वारा 3 अखंड पाठ के साथ शुरु हुआ गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकटोत्सव
पांवटा साहिब मे गुरुद्वारा साहिब की सजावट भव्य तरीके से हुई
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकटोत्सव आज यानि शनिवार को शुरु हो गया है। यह पर्व श्रद्वालुओं द्वारा तीन अखंड पाठ के साथ शुरु हो गया है। ये अखंड पाठ 30 नवंबर को भोग के साथ समपन्न होंगे। पर्व के लिये पांवटा साहिब मे गुरुद्वारा साहिब की सजावट भव्य तरीके से हुई है।
गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उपप्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, प्रबंधक सरदार जगीर सिंह व कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु नानक देव जी के ऐतिहासिक 551वें प्रकटोत्सव के उपलक्ष पर शनिवार से गुरुद्वारे मे कार्यक्रम आरंभ हो गये हैं। श्रद्वालुओं द्वारा 3 अखण्ड पाठ शुरु किये गये, जो भोग के साथ सोमवार को सुबह 6 बजे समपन्न होंगे। उन्होने बताया कि इस मौके पर हर साल गुरू पर्व पर पंजाब से बड़ी संख्या मे संगत पांवटा साहिब पंहुचती थी लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते कम लोग ही आयेंगे। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान मे रखते हुए रविवार को प्रस्तावित नगर कीर्तन भी नही निकलेगा। उन्हाने बताया कि 30 नवम्बर सोमवार को प्रमुख कार्यक्रम रहेगा। गुरुदेव का प्रकटोत्सव भी इसी तारीख का है। इस दिन निशान साहब झुलाये जायेंगे। अमृत संचार होगा।
सारा दिन विशेष दीवान सजेगा जिसमे स्कूलों के बच्चे, बाहर से आये हुए रागी व ढाढी जत्थे व स्थानीय रागी कीर्तन द्वारा संतो को निहाल करेंगे। रात 8:30 बजे से कवि दरबार सजेगा जिसमे दूर दूर से आये कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे।
Recent Comments