न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से 108 एम्बुलेंस की सेवा नही मिल पा रही है । जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
बता दे कि संगडाह अस्पताल की 108 एंबुलेंस पिछले 5, अगस्त से खराब होने के चलते क्षेत्रवासियों को आपातकालीन स्थिति में रोगी वाहन सेवा नहीं मिल रही है। बुधवार को कलयुग कि बहु द्वारा तेजधार हथियार से घायल की गई 60 महिला शांति देवी को एम्बुलेंस मुहैया करवाने के लिए उनके साथ मौजूद लोगों द्वारा 108 पर कॉल किया तो मौजूद मोहतरमा ने जवाब में 3 घंटे इंतजार करने को कहा। कॉल सेंटर से नौहराधार स्थित 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों से बात करवाई गई, तो उन्होंने भी तीन घंटे का समय लगने की बात कही। वही घायल महिला के सिर से पहले की काफी खून बह चुका था तथा उसके पास उस दौरान टैक्सी हायर करने के लिए भी पैसे नहीं थे। घायल महिला को करीब एक घंटे तक लिफ्ट का इंतजार करने के बाद पंकज शर्मा व अश्वनी आदि युवाओं द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि इससे पूर्व संगड़ाह स्थित एक ढाबे पर कार्य करने वाले देवराज को भी उनके बीमार बच्चे के लिए स्थानीय अस्पताल से 108 एम्बुलेंस नही मिल पाई थी । जिसमे दूसरी एंबुलेंस न देने की शिकायत कर चुके हैं। वही व्यापार मंडल संगड़ाह के पदाधिकारियों, क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा संगड़ाह विकास मंच पदाधिकारियों ने आपातकाल में 108 एंबुलेंस न मिलने के लिए सरकार, प्रशासन तथा स्वास्थय विभाग के प्रति नाराजगी जताई।
क्षेत्र के बीमारी से जूझ रहे मरीजो जब अस्पताल में जाते है और वहाँ ड़ॉ. के खाली पद हो तो गरीब व्यक्ति को काफी खर्चा कर नाहन जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है । आपको बताते चले कि संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के चारों पद खाली होने के साथ-साथ चालकों के भी तीन पद खाली है तथा यहां मौजूद स्वास्थय विभाग की दोनों एंबुलेंस भी मरीजों के काम नही आ रही है। गत 8 अगस्त को बदहाल स्वास्थय सेवाओं के मुद्दे पर बीएमओ कार्यालय संगड़ाह के बाहर प्रदर्शन कर चुकी जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने क्षेत्र में स्वास्थय सेवाओं में सुधार न होने की सूरत में आगामी 10 सितंबर को यहां चक्का जाम की चेतावनी दी है।
108 एंबुलेंस के सिरमौर जिला के प्रबंधक आकाशदीप ने कहा कि, संगड़ाह अस्पताल की 108 एंबुलेंस ठीक होने की हालत में नहीं है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा नई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है, इसलिए फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए क्षेत्र में 108 एंबुलेंस सेवा बंद रहेगी। उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. केके पराशर ने कहा कि, वह इस मामले में 108 प्रबंधन व उच्च अधिकारियों से बात करेंगे।
Recent Comments