News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है। स्वस्थ होने वालों की दर में भी सुधार हुआ है। रविवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 4974 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। नए मामले भी घटकर 2541 रह गए हैं जबकि बीते शनिवार को 4029 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे। हालांकि, मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। शनिवार को 55 लोगों की मौत हुई थी जबकि रविवार को 69 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
रविवार को अकेले कांगड़ा जिले में ही 30 मौतें हो गईं जबकि शिमला में 12, मंडी में 7, सोलन में 6, हमीरपुर-ऊना में 4-4, बिलासपुर-कुल्लू में 2-2, लाहौल-स्पीति-चंबा में 1-1 मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं, रविवार को कांगड़ा में 801, सिरमौर में 283, बिलासपुर में 113, सोलन में 333, हमीरपुर में 145, मंडी में 175, चंबा में 181, ऊना में 150, शिमला में 214, कुल्लू में 80, लाहौल-स्पीति में संक्रमण के 23 नए मामले आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 160240 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 36909 हैं।
राज्य में अब तक 120990 मरीज स्वास्थ्य लाभ पा चुके हैं। अस्पतालों में 5895 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर और 1839 बी-टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध हैं। कोविड बिस्तरों की संख्या लगभग 3291 है, जिनमें 264 आईसीयू बिस्तर, 2324 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर और 703 सामान्य बिस्तर हैं।
40 साल से कम उम्र के 11 लोगों ने तोड़ा दम
रविवार को हिमाचल में 40 साल से कम उम्र के 11 लोगों ने दम तोड़ा है। मृतकों में हमीरपुर की 30 वर्षीय महिला, मंडी की 35 वर्षीय महिला, शिमला की 34 वर्षीय महिला, सिरमौर की 22 साल की महिला, इसी जिले में 37 वर्षीय पुरुष, कांगड़ा में 35 साल के दो पुरुष, इसी जिले में 40 वर्ष के अन्य पुरुष, कांगड़ा जिला में एक 37 और दो 35-35 साल की महिलाएं भी शामिल हैं।
जिला कोरोना पॉजिटिव मामले
कांगड़ा 801
सिरमौर 283
बिलासपुर 113
सोलन 333
हमीरपुर 145
मंडी 175
चंबा 181
ऊना 193
शिमला 214
कुल्लू 80
लाहौल-स्पीति 23
कुल मामले 2541
Recent Comments