News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
रक्षा बंधन के पावन अवसर पर सरकारी बसों में महिलाओं की भारी भीड़ दिखी तथा राखी बाँधने जा रही बहनों ने निशुल्क यात्रा की। भीड़ के चलते कईं बसों तो महिलाओं को खड़े खड़े सफर करना पड़ा। परिवहन निगम द्धारा पिछले तीन माह मे उपमंडल संगड़ाह मे चलने वाली पांच बसे बंद किए जाने के चलते यहां गत 12 अगस्त से उपायुक्त सिरमौर द्वारा जारी 50 फ़ीसदी यात्री संबधी आदेश अब तक लागू नही हो सके।
करीब 90 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में सोलन-नाहन, लोकल, चंडीगढ़, राजगढ़-रेणुकाजी व संगड़ाह-राजगढ़ बसें परिवहन निगम द्धारा बंद की जा चुकी है। भले ही बस में भीड़ थी मगर महिलाओं ने रक्षाबंधन के चलते अपने भाई की कलाई में रक्षाबंधन बांधने का क्रेज था। सैंकड़ो महिलाएं निजी बसों व अन्य वाहनों से भी अपने भाइयों से मिलने अपने गंतव्य तक पहुंची।
Recent Comments