न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले बोगधार में रविवार को सूबे की कल्याणकारी सरकार द्वारा एक ओर जहां क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निवारण के लिए जनमंच सजाया गया था, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र की दो मुख्य सड़कों पर यातायात बाधित रहने से लोग परेशान दिखे। बारिश के चलते रविवार सायं संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग तथा संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग चार जगहों पर भूस्खलन के चलते करीब आधा घंटा बंद रहे।
इतना ही नहीं रविवार को जहां जनमंच स्थल बोगधार से होकर आने वाली परिवहन निगम की देवना-थनगा बस सुबह करीब आधा घंटा देरी से पहुंची, वहीं सड़क खराब होने के चलते राजगढ़-संगड़ाह-रेणुकाजी बस रूट पर नहीं आ सकी। देवना बस के चालक-परिचालक के अनुसार जनमंच के चलते बोगधार के आसपास जगह-जगह कड़ी गाड़ियों को पास देने के चलते वह लेट हुए। निगम के कार्यवाहक अड्डा प्रभारी राजगढ़ के अनुसार राजगढ़-सगड़ाह मार्ग बंद होने के चलते रविवार को उक्त रूट पर बसें नहीं जा सकी। जनमंच के दौरान मंत्री द्वारा हरी टोपी पहनना भी चर्चा में रहा।
जानकारी के अनुसार एक दिन पहले शनिवार को जनमंच के लिए नोहराधार पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री को स्थानीय भाजपाइयों द्वारा हांलांकि अपने पसंदीदा रंग की टोपी से सम्मानित किया गया, मगर रविवार को वह हरी टोपी में नजर आए।
गौरतलब है कि, विगत डेढ़ दशक से क्षेत्र के कांग्रेस नेता हरी तथा भाजपाई लाल टोपी को अपनी पहचान मानते हैं। मंत्री का रविवार को सुबह नोहराधार में एक परिचित के घर जाना तथा जनमंच में देरी से पहुंचना भी चर्चा में रहा।
Recent Comments