News portals-सबकी खबर (नाहन)
सिरमौर जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न समितियों के तहत पिछले करीब दो दशक से सेवाएं दे रहे कर्मचारियों की उम्मीदों पर हाल ही में संपन्न हुई जेसीसी की बैठक में सरकार ने पानी फेर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चल रही स्वास्थ्य समिति के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिसमें मुख्य रूप से कर्मचारियों के लिए कोई पॉलिसी बनाने तथा नियमितीकरण के अलावा स्वास्थ्य समिति के कर्मचारियों को जो रेगुलर पे स्केल की आस थी उसकी मांगों को लेकर जिला भर में कर्मचारियों ने काले रिबन लगाकर अपना रोष जताया। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न समितियों के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से वह स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे हैं।
उन्हें आस थी कि जेसीसी की बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न समितियों के अंतर्गत सेवाएं दे रहे कर्मचारियों के लिए रेगुलर पे स्केल की घोषणा करेंगे, परंतु उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। इसी विरोध में जिला सिरमौर के सभी स्वास्थ्य खंडों में स्वास्थ्य विभाग के समितियों के कर्मचारियों ने काले रिबन लगाकर अपना रोष व्यक्त किया। अनुबंध स्वास्थ्य कर्मचारी समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की समितियों के अंतर्गत सैकड़ों कर्मचारी कोविड-19 महामारी में लगातार सेवाएं दे रहे हैं।
Recent Comments