News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
हिमाचल प्रदेश में अब बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने के लिए सरकार की मंजूरी के बाद पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इसके चलते जिला सिरमौर में पर्यटकों की आमद बढ़ने की भी उम्मीद है। पहले ही दिन सिरमौर जिले में आने के लिए 338 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया। इसमें कुल 966 लोगों का पंजीकरण शामिल है।
प्रदेश में पर्यटन व्यापार खुलने के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी के काफी आसार हैं। कोरोना संकट के बीच प्रदेश में पर्यटकों को आने की अनुमति नहीं मिल पाई थी लेकिन अब सरकार ने प्रदेश के दरवाजे पर्यटकों के लिए खोल दिए हैं। ऐसे में प्रदेश में पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है। हर किसी के लिए प्रदेश के द्वार खुलने के बाद
हरियाणा और उत्तराखंड से साथ लगते सिरमौर में आने के लिए उन लोगों ने भी पंजीकरण कराया है जो सिरमौर की सीमाओं से होते हुए उत्तराखंड या फिर हरियाणा की ओर जाएंगे। जबकि, जिले के कई लोग अभी भी बाहरी राज्यों में हैं। ऐसे लोगों ने भी सिरमौर में आने के लिए पंजीकरण कराया है।
उधर, उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि पहले दिन 338 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। इसमें कुल 966 लोगों का पंजीकरण हुआ है। कई लोगों ने सिरमौर की सीमाओं में एंट्री भी की है।
……………
कालाअंब बैरियर परसामान्य रही आवाजाही
प्रदेश के प्रवेश द्वार कालाअंब में शनिवार को बाहरी राज्यों से आनेवाले वाहनों की आवाजाही हररोज की तरह सामान्य रही। प्रदेश सरकार के पर्यटकों केलिए बिना ई-पास के सूबे में प्रवेश के फैसले के बाद पहले दिन प्रदेश की सीमाकालाअंब में किसी पर्यटक के आने की कोई सूचना नहीं मिली। अलबत्ता रूटीन में आनेजाने वालों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश किया गया। जानकारी के अनुसार बाहरी राज्योंसे आने वाले लोगों या पर्यटकों को कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर में 48 घंटे में रजिस्ट्रेशनकराना अनिवार्य है। सरकार के फैसले के बाद शनिवार से सीमाएं खोली गई हैं। शर्तो केमुताबिक अभी कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद ही प्रवेशदिया जाएगा। लिहाजा रोजमर्रा की तरह कालाअंब सीमा पर लोगों की आवाजाही फिलहालसामान्य रही। कालाअंब थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि बाहरी राज्यों सेआने वाले लोगों की स्वास्थ्य संबंधी रूटीन जांच जारी है। यदि कोई पर्यटक कालाअंबके रास्ते प्रवेश करता है तो उसे निर्धारित शर्तों जैसे कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर मेंरजिस्ट्रेशन व 72 घंटे पहले कीकोरोना निगेटिव रिपोर्ट जांचने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
…………
Recent Comments