News portals- सबकी खबर (रामपुर बुशहर) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर के साथ लगते पृथी मिलिट्री स्टेशन अवेरी में थल सेना के लिए अग्निवीर भर्ती आज से प्रारंभ हो गई है | वही , वीरवार को सोलन और सिरमौर जिले के युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी।
21 अक्तूबर तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में चार जिलों के करीब 17,000 युवा भाग ले रहे हैं। भर्ती के पहले दिन सोलन जिले से आए हुए 1,742 उम्मीदवारों ने ग्राउंड टेस्ट में भाग लिया। इनमें से 241 अभ्यर्थी ही ग्राउंड पास कर पाए। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना में अग्निवीरों का चयन करने के लिए 12 अक्तूबर से भारतीय सेना भर्ती कार्यालय शिमला की ओर से भर्ती करवाई जा रही है। भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए युवा रात को ही रामपुर पहुंच गए थे।
Recent Comments