news portals -सबकी खबर (काँगड़ा )
श्रावण माह के पहले सोमवार को कागड़ा जिला के शिवालयों में खूब भीड़ रही। एतिहासिक एवं प्राचीन शिव मंदिर बैजनाथ, इंदौरा स्थित शिव मंदिर काठगढ़ सहित कांगड़ा के वीरभद्र मंदिर में लोग सुबह से ही कतराबद्ध हो गए और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इसी तरह प्राचीन त्रयंबकेश्वर मंदिर नगरी में सुबह से ही भक्त शिव भक्ति में लीन नजर आए।मान्यता के अनुसार स्वयं भू शिवलिंग के आसपास 108 बाबडिय़ां हैं।
मंदिर में विद्वान पंडितों द्वारा जाप करने के बाद कई निसंतान लोग पुत्र रत्न प्राप्त कर चुके हैं। यही नहीं, यहां एक पत्थर पर पौडिय़ों की आकृति बनी हुई है, जो कि स्वर्ग की सीढ़ी के रूप में विख्यात है।ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में सावन माह के प्रथम सोमवार मेले के दौरान मंदिर के द्वार सुबह अढ़ाई बजे ही खोल दिए गए। उसी समय से शिव भक्तों का आगमन शुरू हो गया था। धीरे धीरे भीड़ उमड़ती हुई मंदिर के उद्यान में जा पहुंची। इस समय तक हजारों लोग भोले बाबा के दर्शन कर चुके हैं। प्रशासन द्वारा भी भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में वाटर प्रूफ टेंट लगा हुआ है।
भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, उसके चलते लाइनों के पुख्ता प्रबंध किए हैं। भोलेनाथ के भक्त खीर गंगा घाट में स्नान करने के उपरांत मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
Recent Comments