पंजाब, हरियाणा व दिल्ली आदि राज्यों के 100 से अधिक वाहन देखे गए
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
साल 2021 के पहले रविवार को उपमंडल संगड़ाह में पड़ोसी राज्यों के सैलानियों की काफी भीड़ देखी गई। हालांकि नियमानुसार यहां रविवार को बाजार बंद रहता है, मगर सैलानियों की भीड़ के चलते आज लगभग सभी ढाबा धारकों के अलावा डेली नीड की दुकानें भी खुली रही।
पिछले रविवार से यहां टूरिस्ट सीजन अथवा बर्फ देखने आ रहे सैलानियों के पहुंचने के चलते संडे को पूरा बाजार बंद नहीं हो रहा है, हालांकि उपमंडल के नौहराधार में बाजार बंद रहा। इससे पूर्व 9 माह तक रविवार को संगड़ाह में साप्ताहिक अवकाश रहा। पिछले करीब डेढ़ दशक से क्षेत्र में बर्फ देखने के लिए लगातार पर्यटक अथवा कम खर्च में सैर सपाटा करने वाले लोग पहुंच रहे हैं। क्षेत्र की सड़क के साथ लगती बर्फ से ढकी वादियां अथवा घासनियां पड़ोसी राज्यों के लोगों के लिए सस्ती, शांत व प्रदूषण मुक्त सैरगाहें साबित हो रही है।
रविवार को हरियाणा के कईं पर्यटक अथवा युवा बाइकर्स वाहन अधिनियम व सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क संबंधी नियमों की अवहेलना करते भी दिखे, हालांकि पुलिस के अनुसार गत सप्ताह से लगातार यहां वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने से संगड़ाह, नौहराधार व हरिपुरधार आदि में मौजूद होटल, गेस्टहाऊस व ढाबा संचालक तथा दुकानदार अच्छी कमाई कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों में शुक्रवार को इस मौसम का सातवां हिमपात हो चुका है। क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित न किए जाने तथा यहां राज्य उच्च मार्ग तक न होने के बावजूद बर्फ देखने के लिए हर साल पड़ोसी राज्यों से हजारों सैलानी पहुंच रहे हैं।
Recent Comments