News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
मुख्य बाजार संगड़ाह में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह के चौथे दिन व्यास बलवीर शर्मा द्वारा श्री कृष्ण प्राकट्य अथवा जन्म का वृतांत बड़े रोचक ढंग से सुनाया गया। इस दौरान भगवान कृष्ण के जन्म तथा उन्हें मथुरा से गोकुल ले जाने की झांकी भी निकाली गई। झांकी के दौरान पंडाल में मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने खड़े होकर भगवान बाल रुप का स्वागत किया। इसके अलावा भजन व चौपाइयों पर भी श्रधालु झूमते देखे गए।
रविवार को परीक्षित को श्राप तथा उन्हे भागवत कथा सुनाए जाने व दुर्वासा ऋषि के स्वभाव का वृतांत भी सुनाया गया। पंडित रामलाल शर्मा ने बताया कि, स्थानीय व्यापार मंडल तथा अन्य धार्मिक संगठनों द्वारा पित्र शांति, क्षेत्र की कोरोना करने व इलाके की समृद्धि व विकास के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। रविवार के अवकाश के चलते आज श्रद्धालुओं की भीड़ सामान्य से ज्यादा रही।
Recent Comments