कोरम पूरा ना होने के कारण टल सकता है नप अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव
News portals – सबकी खबर (पांवटा साहिब )
नगर परिषद पांवटा साहिब के 20 फरवरी को प्रस्तावित अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष का चुनाव कोरम पूरा ना होने के कारण टल सकता है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी पार्षदों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया में भाग ना लेने का फैसला किया है।
बता दे की भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विरोधी पार्षद आरोपी पार्षदों के मताधिकार का विरोध कर रहे हैं। इस बारे में पार्षद व्यापार मंडल के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता अनिंद्र सिंह नौटी की अध्यक्षता में उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी से भी मिले थे। उपायुक्त सिरमौर से प्राप्त आदेश अनुसार एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने नगर परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आदेश जारी किए है। आदेश अनुसार चुनाव 20 फरवरी को करवाए जाएंगे।
उधर ,एसडीएम कार्यालय से जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि उपायुक्त सिरमौर नाहन के कार्यालय से प्राप्त आदेश व हिमाचल प्रदेश नगर पालिका नियम 2015 के उपनियम 89 के प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं नियम 93 के अन्तर्गत नगर परिषद के रिक्त हुए अध्यक्ष (महिला आरक्षित) व उपाध्यक्ष के पद हेतु 20 फरवरी के सुबह 11 बजे नगर परिषद के बैठक कक्ष में विशेष बैठक निश्चित करता हूं। अतः समस्त निर्वाचित पार्षदों से आग्रह है कि निर्धारित तिथि स्थान व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
लेकिन भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पार्षद व पूर्व नप अध्यक्ष संजय सिंघल सहित कांग्रेसी पार्षद इंद्रप्रीत कौर, भावना चनाना, धनवीर कपूर व निर्दलीय पार्षद हरविंद्र कौर सहित रेणु डोगरी के भी चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के मूड में नहीं हैं। ऐसे में कोरम पूरा ना होने की सूरत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव टल सकता है। उधर , कांग्रेसी नगर पार्षद इंद्रप्रीत कौर ने बताया कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी पार्षद अपने स्टैंड पर कायम हैं। ऐसे में भ्रष्टाचार विरोधी पार्षद चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने का मूड में नहीं है।
Recent Comments