Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 21, 2024

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर नौ करोड़ खर्च कर अंडर ग्राउंड होंगी तारें |

News portals-सबकी खबर (शिमला)


राजधानी में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर नौ करोड़ की राशि से बिजली फोन की तारों व पानी, सीवरेज लाइनों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा, जिससे शहर में कहीं भी बार-बार खुदाई नहीं करनी पड़ेगी। वहीं, शहर में अधिकतर ऐसे स्थान हैं जहां खुले में बिजली की तारों का जाल बना रहता है, लेकिन अब स्मार्ट सिटी के तहत इन बिजली की तारांे के जाल को भी अंडर गाउंड किया जाएगा।

नगर निगम शिमला ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मालरोड के नीचे अंडर ग्राउंड डक्ट बनाने का फैसला लिया है। इस एक मीटर चौड़े और दो मीटर ऊंचाई वाले डक्ट से ही सभी तरह की पाइपें और तारें डाली जानी हैं। शहर में जगह-जगह बिजली की तारें व पानी की पाइपें खुले में होती हैं। वहीं, माल रोड नर कैबल बिछाने के लिए कई बार खुदाई की जाती है। कई बार सैलानी सीजन में भी माल रोड की खुदाई की जाती है, जिससे यहां आने वाले सैलानियों को काफी खटकता है। शिमला का माल रोड एक ऐसा स्थान है जो सैलानियों का पसंदीदा स्थान है। यहां पर सैलानियों को टहलना व सेल्फी लेना बेहद पसंद है।

स्मार्ट सिटी के तहत तारघर से लेकर शिल्ली चौक तक तारों का जाल नहीं दिखाई देगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम किया जाएगा। माल रोड, लोअर बाजार, बस स्टैंड में भवनों के ऊपर बिजली के तारों का जाल बिछा होता है। जो देखने में भी अच्छा नहीं लगता। वहीं, माल रोड की नालियों में पानी जमा रहता है। इससे आसपास गंदगी जमी रहती है। इससे लोगों को काफी आने जाने मंे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस प्रोजेक्ट के तहत शिमला शहर की खूबसूरती को चार चांद लग जाएंगे।

वहीं, खास बात तो यह है कि स्मार्ट सिटी के तहत इस कार्य के लिए अंडर ग्राउंड कैमरे व लाइट्स भी लगाई जाएंगी। अंडर ग्राउंड तारों में कहां क्या खराबी हुई है इस बात की भी जानकारी मिल पाएगी। इसी के साथ ही अंडर ग्राउंड पाइपों में लगे तारों को चोरी होने से बचाने के लिए भी ये कैमरे काफी मददगार साबित होंगे। पूरे प्रोजेक्ट पर नौ लाख खर्च किए जाने हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्य दिल्ली की एक सलाहकर कंपनी को सांैप दिया गया है। नगर निगम आयुक्त पंकज राय ने बताया कि शहर में बिजली का जो जाल बना रहता है। इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अडंर ग्राउंड किया जाएगा।

Read Previous

किन्नौर में आधी रात को ATM काट रहा ITBP जवान और साथी गिरफ्तार ।

Read Next

जरूरतमंद होनहार छात्रों को श्रीराम ट्रांसपोर्ट फायनांस कंपनी ने किया सम्मानित, 105 विद्यार्थियों को भेंट किए तीन-तीन हजार

error: Content is protected !!