News portals-सबकी खबर(कफोटा)
जिला सिरमौर के उपमंडल कफोटा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र खजूरी में अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पर नव युवती मंडल खजुरी द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नव युवती मण्डल खजुरी की प्रधान सरिता पुण्डीर और सचिव मोनिका चौहान द्वारा की गई । जिसमें मण्डल के अन्य सदस्यों जिसमें खण्ड स्तर कधिकारी ममता शर्मा मुख्य अतिथि रहे।
इस कार्यक्रम में गांव की महिलाओं को नव युवती मण्डल खजूरी द्वारा नाटक के माध्यम से गांव की महिलाओं को यह संदेश दिया गया है कि कन्या भ्रूण हत्या को रोका जाए और लड़की को पढ़ा लिखा कर समाज में विशेष सम्मान दिलाया जांए। गांव की महिलाओं द्वारा इस तरह के कार्यक्रम करना जागरुकता की ओर बढ़ते कदम है। शिक्षित समाज में लड़की का महत्व सभी समझते है परंतु इन महिलाओं द्वारा किये गये प्रयास से गांव की अनपढ़ जनता में भी जागरुकता की उत्पन्न की गई है। महिला दिवस महिलाओं द्वारा बहुत खास बनाया गया है । इन महिलाओं द्वारा कहे गये कुछ शब्द – हमारा सिर्फ़ एक दिन ही नहीं हमसे ही 365 दिन है।
इस कार्यक्रम में गांव की महिलांए आशा देवी, सुनीता शर्मा, सीमा पुण्डीर, नीमा चौहान, संतोष शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण ने कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई। इस मौके पर गांव की दर्जनों महिलाएं भी उपस्थित रही।
Recent Comments