News portals-सबकी खबर(नाहन)
कैलाश चौहान
जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर स्थित उत्तर भारत उत्तर की प्रमुख शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर में चल रहे चेत्र नवरात्र पर्व के दूसरे दिन लगभग 2500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। नवरात्र के दूसरे दिन माता के दरबार में लगभग चार लाख 84 हजार 900 रुपए नकद राशि 57 ग्राम सोने का मुकुट और 975 ग्राम चांदी चढ़ाव के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।
आयुक्त त्रिलोकपुर मंदिर न्यास एवं उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके परूथी ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के चलते मंदिर परिसद में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नवरात्र के दौरान सरकार द्वारा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और किसी भी व्यक्ति को मास्क के मंदिर परिषद में प्रवेश नहीं दीया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा 100 पुलिस एवं 150 होमगार्ड तथा 100 निजी सुरक्षा के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उपायुक्त ने बताया कि नवरात्रि के दौरान ढाबों व रेस्टोरेंट को खोलने नहीं दिया जायेगा। जबकि प्रसाद बिक्री के लिए पुरानी दुकानों को खोलने की अनुमति है उपायुक्त ने व्यापारियों को निर्देश दिए कि वह अपनी दुकानों में ग्राहकों को मास्क लगवाना तथा समाजिक दूरी का पालन करवाना अनिवार्य करें और “नो मास्क नो सर्विस “का पालन करें।
Recent Comments