न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
सियासी जंग में कोग्रेस के नेता द्वारा भाजपा पर आर्थिक सहायता को लेकर आरोप लगाए है , इस आरोप का पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने नेता प्रतिपक्ष मुखेश अग्निहोत्रीके उस बयान की कड़ी निदा की है, जिसमे आरोप लगाया है कि सरकार केंद्र से आर्थिक सहायता लेने में असमर्थ रही है ।
बलदेव तोमर ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार हिमाचल ओर हिमाचलियों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है । कांग्रेस पार्टी के सभी नेता लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार ओर होने वाले उपचुनाव में दिख रही हार से विचलित है । इस कारण अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयास से विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिए राज्य को केंद्र से 10 हजार करोड़ से ज्यादा स्वीकृतियां मिली है ।
बलदेव तोमर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष पूर्व कांग्रेस के कार्यकाल को भूल गई जिस दौरान प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल था । कांग्रेस सरकार उस समय केन्द्र में अपनी सरकार होने के वावजूद वितीय सहायता लेने में पूरी तरह नाकाम रही ।
बलदेव तोमर ने कहा कि पहली बार सरकार ने राज्य में औद्दोगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास किया है । ग्लोबल इन्वेस्ट मिट से पहले प्रतिष्ठत औद्दोगिक घरानों के साथ 253 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए । आने वाले समय और भी एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे ।जिससे हजारो युवाओ को रोजगार मिलेगा। विपक्ष को भी इसकी सराहना करनी चाहिए ।
बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस के नेता अधिकारियो के खिलाप भी बयानबाजी कर रहे है । शायद कांग्रेस के नेता भूल गए कि ये नए अधिकारी नही है कांग्रेस सरकार में भी ये महत्वपूर्ण पदों पर कार्य चुके है ।
Recent Comments