News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार के सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के आदेश के बावजूद लोग अभी भी बिना मुंह ढके सड़कों पर घूम रहे हैं। लोगों की इस मनमानी पर नकेल कसने को पुलिस ने नया तरीका अपनाया है। मास्क न पहनने वाले नागरिकों को पुलिस अब सीधे थाने ले जाया करेगी। थाने में उनकी क्लास लगेगी, जिसमें लोगों को आदर्श नागरिक बनने और उसके कर्तव्यों की जानकारी देंगे।
डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि मास्क पहनने से 98 प्रतिशत तक संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाता है। लोगों को लगातार आगाह किया जा रहा है, लेकिन वे मान नहीं रहे हैं। डीजीपी ने उम्मीद जताई कि जल्द हिमाचल भी सिक्किम, गोवा और केरल की तरह कोरोना मुक्त होगा।
नाहन की एक महिला की ओर से अंबाला से आई बेटी को घर में दाखिल न होने देने और पुलिस को सूचना देने का उदाहरण देकर डीजीपी ने कहा, अगर एक महिला ऐसा कर सकती है तो प्रदेश के सभी लोगों को ऐसा करना चाहिए। लोगों से अपील की कि वे 112, 9459100100 पर एसएमएस या व्हाट्सऐप मैसेज-वीडियो के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं।
गोपनीयता के साथ सूचना देने के लिए क्राइम फ्री हिमाचल ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। डीजीपी ने रमजान के महीने में गरीबों को खाना खिलाने व घर में रहने की अपील की। कहा कि भारत सरकार एनआईसी के माध्यम से 1921 नंबर से कॉल कराकर सर्वे करा रही है, जिसमें लोग अपनी सही जानकारी दें। हिदायत दी कि लोग फर्जी कॉलों से भी सावधान रहें।
Recent Comments