News portals- सबकी खबर (रामपुर बुशहर) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की निरमंड तहसील के वजीर बावड़ी-समेज मार्ग पर मंगलवार सुबह एक हादसा हुआ है | हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिर गई। कार में सवार चालाक का अभी तक पता नही लग पाया है | जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ब्रौ के तहत वजीर बावड़ी-समेज सड़क पर गोसाई एडिट के पास मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे कार एचपी 35-7438 से चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सतलुज नदी में गिरी | ब्रौ से निरमंड की ओर जा रहा कार चालक कार सहित सतलुज नदी में जा गिरा | मार्ग से गुजर रहे एक व्यक्ति ने हादसे की सूचना पुलिस थाना ब्रौ को दी। पुलिस दल ने मौके पर पहुच कर परिजनों को सूचित किया परन्तु, कार चालक राज कुमार पुत्र ढोहलू राम, गांव मलीधार, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू का कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्रशासन द्वारा चालक की तलाश करने के लिए ज्यूरी से एनडीआरएफ के जवानों को बुलाया गया है। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी द्वारा पुष्टि की गई , उन्होंने कहा कि अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। चालक की तलाश के लिए एनडीआरएफ और गोताखोरों को बुलाया गया है। क्रेन को भी मौके पर बुलाया गया है। सतलुज नदी में कार तथा चालक की तलाश जारी है |
Recent Comments