न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
शनिवार को पांवटा साहिब के बद्रीपुर में क्षेत्रवासियों ने जमकर हंगामा किया दोपहर को करीब डेढ़ घंटे से अधिक पावटा सिलाई एनएच- 707 पर चक्का जाम लगाकर रखा। क्षेत्रवासियों का कहना था कि काफी लंबे अरसे से एनएच के किनारे वार्ड-3 में जलभराव की समस्या बेहद विकराल होती जा रही है।
लेकिन पांवटा नगर परिषद व प्रशासन इस तरफ कोई खास ध्यान नहीं रख रहा है। जिसके चलते बद्रीपुर चौक व आसपास एनएच का पानी रिहायशी मकानों में घुस रहा है। कई मकानों में दो-दो फुट तक कमरों में पानी भर गया है। स्थानीय पार्षद के माध्यम से नगर परिषद कमेटी को समस्या से अवगत करवाया गया था।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि वार्ड नंबर -3 में एनएच के साथ से गली का निर्माण के लिए खुदाई करवा दी गई थी। खुदाई करवाने के बाद कार्य अधर में लटका है । जिससे बारिश होने पर यह गली पूरा तालाब बन रही है। इसमें स्कूली बच्चे व राहगीरों के गिरने का हमेशा खतरा बना रहता है। आक्रोशित होकर क्षेत्रवासियों ने शनिवार को पांवटा से सिलाई जाने वाले मार्ग के समीप धरना प्रदर्शन कर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की गई।
इस दौरान स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद को त्वरित कार्रवाई करते हुए जलभराव समस्या से निजात दिलाने की मांग महिलाओं समेत क्षेत्रवासियों ने उठाई। एनएच जाम करते हुए वार्ड की महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र के हर चयनित प्रतिनिधि के स्तर पर क्षेत्रों की समस्या का समाधान नहीं निकाल रहे हैं।
इसलिए मजबूरन क्षेत्रवासियों को ऐसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। पानी ओमप्रकाश चौहान, प्रमोद शर्मा वम, लखविंदर सिंह व लवली के रिहायशी मकानों में जलभराव हो रहा है। इन रिहायशी मकानों में पानी घरों के भीतर कमरों में जा घुसा है। जिससे कि घरों में रखा सामान तक खराब हो रहा है।
शनिवार को दोपहर बाद करीब डेढ़ घंटे तक जाम रखा गया। इसके बाद पांवटा के एसएचओ संजय शर्मा, पांवटा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी व ललित गोयल समेत टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह क्षेत्र वासियों को मनाया गया। इसके बाद की जाम खोल दिया गया।
Recent Comments