News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कोरोना वायरस : राजधानी शिमला से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर पैदल चलकर शनिवार सायं संगड़ाह पहुंचे शिलाई क्षेत्र के दो युवाओं की पुलिस व कुछ लोगों द्वारा घर पहुंचने में मदद की गई। उधर , पुलिस सहायता कक्ष संगड़ाह में कर्फ्यू के दौरान उक्त युवाओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, वह शिलाई के गांव मटियाना के रहने वाले हैं। कपिल (26) तथा अशोक (21) के शिमला से पैदल आने का पता चला तो पुलिसकर्मियों का दिल पसीज गया।
पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उनके लिए जलपान व गाड़ी की व्यवस्था की गई। समाजसेवी एवं लोक गायक प्रो रविंद्र शर्मा तथा दिनेश शर्मा आदि द्वारा युवाओं ने हालांकि उनके ठहरने की व्यवस्था भी की, मगर वह घर जाना चाहते थे। थाना प्रभारी जीतराम व स्थानीय लोगों द्वारा वाहन की व्यवस्था कर सांय करीब 6 बजे उन्हें रवाना किया गया।
वही कपिल व अशोक नामक युवाओं ने बताया कि, वह शिमला में गैस एजेंसी में मजदूरी का काम करते हैं तथा शुक्रवार को गाड़ी न मिलने से शिमला से पैदल ही निकल पड़े थे। डेढ़ सौ किलोमीटर पैदल चलने की हिम्मत जुटाने वाले उक्त युवाओं के पांव में छाले आ चुके हैं तथा पुलिस ने उनकी मदद कर इन्सानियत की मिसाल पेश की। युवाओं ने पुलिस व स्थानीय लोगों की इस पहल की सराहना की।
Recent Comments