News portals- सबकी खबर (अर्की )
सोमवार को बी आर सी सी कार्यालय अर्की में अर्की ब्लॉक के विद्यालयों की प्रबन्धन समितियों के अध्यक्षों ,सदस्यों एवं पँचायत प्रतिनिद्धियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में बी आर सी सी प्रारम्भिक देवेंद्र कौशिक ने विभिन्न विद्यालयों से आए प्रबन्धन समितियों के अध्यक्षों, सदस्यों व पँचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर में आने के लिए धन्यवाद व स्वागत किया। इस प्रशिक्षण शिविर में स्त्रोत व्यक्ति के रूप में आए भगतराम ठाकुर ने एस एम सी की शक्तियों व विद्यालय के विकास के लिए एस एम सी के योगदान की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि एस एम सी के अध्यक्ष या सदस्य के रूप में हमे समाज के लिए काम करने का मौका मिलता है। जिसे हमे पूरी निष्ठा के साथ निभाना चाहिए। उन्होंने शिक्षा को कैसे गुणात्मक बनाया जा सकता है की जानकारी व समाज मे फैल रहे विभिन्न प्रकार के नशे से बच्चों को कैसे दूर रखा जा सकता है बारे विस्तृत जानकारी देते हुए सभी से अपने अपने स्कूलों में अभिभावकों को जागरूक करने का आग्रह किया।इस दौरान खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द शर्मा ने सरकारी तंत्र को निजी तन्त्र की अपेक्षा अधिक लाभकारी व प्रेरणादायक बताया।उन्होंने एस एम सी से समाज को सरकारी विद्यालयों व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने के लिए काम करने का आग्रह किया। अन्त में बी आर सी सी उच्च शिक्षा लच्छीराम ठाकुर ने एस एम सी के अध्यक्षों ,सदस्यों से शिक्षा व विद्यालय की अन्य गतिविधियों के सुधार में एस एम सी क्या कर सकती है बारे जानकारी प्रदान की। कई एस एम सी अध्यक्षों ने अपने विचार व सुझाव भी बी आर सी सी के समक्ष रखे। इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 60 के करीब एस एम सी व पँचायत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Recent Comments