News portals-सबकी खबर (पालमपुर )
प्रधानमंत्री के एक देश एक चुनाव का सुझाव अत्यंत महत्त्वपूर्ण ही नहीं, भारत की आज की स्थिति में अत्यंत आवश्यक और लाभदायक भी है। ये शब्द भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहे। उन्हांने सभी राजनीतिक दलों से इस सुझाव को अतिशीघ्र स्वीकार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक लाभ धन की बचत है। विधानसभा और लोकसभा का चुनाव पूरे देश में एक बार होने से सरकार के अरबों रुपए की बचत होगी।
भारत में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव ही अलग-अलग नहीं होते, अलग-अलग समय पर विधानसभाओं के चुनाव या उपचुनाव भी होते रहते हैं। इन चुनावों पर इतना अधिक खर्च होता है, जो भारत के विकास की दृश्टि से एक बहुत बड़ा अपराध है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण देश भयंकर आर्थिक संकट में है। इस दृष्टि से यह निर्णय करके करोड़ों-अरबों रुपए बचाना समय की सबसे बड़ी मांग को पूरा करना होगा।
शांता कुमार ने कहा कि आज भारत में पूरे पांच साल राष्ट्रीय राजनीति चुनाव के मूड में ही रहती है। विकास का मूड बहुत कम बनता है। अभी बिहार का चुनाव समाप्त हुआ और उसके बाद बंगाल के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई। सभी दलों के राष्ट्रीय नेता इस प्रकार पूरे पांच साल चुनाव में ही उलझे रहते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में सरकारों का धन तो खर्च होता ही है, राजनीतिक दल और उम्मीदवार भी करोड़ों-अरबों खर्च करते हैं। यह एक कड़वी सच्चाई है कि चुनाव में सभी पार्टियां काले धन का उपयोग भी करती हैं, जो एक बहुत बड़ा कलंक है। यदि पांच साल में सारे चुनाव एक बार हो जाएं, तो पांच साल में देश एक बार ही कलंकित होगा। आज की परिस्थिति में पूरे पांच साल कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं और काला धन खर्च होता है, जिससे देश बार-बार कलंकित होता रहता है।
Recent Comments