News portals-सबकी खबर(नाहन)
भााषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर द्वारा जिला परिषद भवन नाहन में एक दिवसीय जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने की।
इस प्रतियोगिता में 11 दलों ने भाग लिया जिसमें पहला स्थान राजगढ के आसरा कलामंच तथा दूसरा स्थान राजगढ के साधना कलामंच ने हासिल किया। इसी प्रकार तीसरा स्थान संगडाह के बाउनल तथा चौथा स्थान शिलाई के क्यारदा ने हासिल किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भाषा एवं सास्कृतिक विभाग जिला सिरमौर द्वारा यह आयोजन करके सभी लोक नृत्य को एक सूत्र में पिरोया है तथा इसके लिए विभाग बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि कला एवं सस्कृति में मिलावट नही होनी चाहिए इससे प्रतीकात्मकता खत्म हो जाती है तथा इसको बनाएं रखना हम सबका कर्तव्य है।
उपायुक्त ने कहा कि कलाकार सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम व योजनाओं को लोक गायन में शामिल करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इनकी पहुंच सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कलाकारों से आग्रह किया कि वह मनोरंजन के साथ-साथ अपनी कला के माध्यम से जन कल्याणकारी सदेंश देना भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा सुलेखा बरसांटा की नई एलबम जलवा का विमोचन भी किया तथा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए।
इस मौके पर जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने उपायुक्त को लोहिया व डांगरा भेंट कर सम्मानित किया तथा भाषा विभाग द्वारा जिला में चलाएं जा रहे विभिन्न कार्यक्रमांे की विस्तृत जानकारी दी।
Recent Comments