News portals-सबकी खबर (ननखड़ी )
ननखड़ी तहसील की ग्राम पंचायत मझोली टिप्पर पंचायत औढ़ीधार गांव में रविवार को एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गाड़ी रामपुर से वाया निरथ सूरड गांव जा रही थी। अचानक चालक के नियंत्रण खोने पर खनोग से आगे औढ़ीधार के साथ गाड़ी नंबर एचपी 06ए-7822 बौलेरो कैंपर 150 फिट गहरी खाई में समा गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे जिसमें रोताष पुत्र कैलाश उम्र 45 वर्ष, गांव सूरड डाकघर सूरड, तहसील ननखड़ी की मौके पर मृत्यु हो गई। अन्य तीन दिनेश कुमार, कर्ण गाड़ी मालिक रवि कुमार को चोटें आई। जैसे ही ननखड़ी पुलिस थाना में इसकी सूचना मिली।
एसएचओ ओम प्रकाश शर्मा अपनी टीम के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जगह का मुआयना किया तथा घायलों सहित गाड़ी में रामपुर खनैरी अस्पताल ले गए जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। एसएचओ ओम प्रकाश ने केस की पुष्टि की है। पुलिस छानबीन कर रही है।
Recent Comments