News portals-सबकी खबर (कांगड़ा)
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में स्थित बैजनाथ में पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर रविवार रात एक कार दूरघटनाग्रस्त गईं। कार सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत,और 2 युवक गंभीर रूप से घायल है साथ ही 2 को मामूली चोटें लगी हैं। घायलों को उपचार के लिए टांडा अस्पताल ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब डेढ़ बजे यह हादसा हुआ। कार में 5 युवक सवार थे। कार पलटते ही एक युवक बाहर निकलकर पास के घरों मे रहने वाले लोगों के पास सहायता मांगने के लिए गया। लोगों ने भी सहयोग करते हुए मौके पर पंहुच कर घायल युवकों को कार से बाहर निकाला। उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन करके बुलाया। अपनी गाड़ियों से उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां प्राथमिक जांच के बाद कार चालक को मृतक घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान राजन कुमार निवासी तंगरोटी योल के रूप में हुई है। घायल युवकों की पहचान रोहित, राहुल, अभिनंदन और आशीष के रूप में हुई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांचों युवक रात 11 बजे नगरोटा-बगवां से बैजनाथ के लिए आए थे। रात को शिव मंदिर बैजनाथ में माथा टेकने गए, लेकिन मंदिर बंद होने के कारण उन्होंने बाहर से माथा टेका और वापस नगरोटा के लिए चल पड़े।जिसके बाद कार नंबर HP94-6378 बैजनाथ से पपरोला जाने वाले रास्ते पर गिर गई। जहां यह हादसा हुआ है, वहां मोड़ भी है।वहीं, जिस जगह यह हादसा हुआ है। वहां किसी भी प्रकार के न तो पैराफिट लगाए गए हैं और न ही कोई क्रैश बैरियर है। अगर यहां पर पैराफिट होते तो कार हादसे का शिकार होने से बच सकती थी। पिछले महीने भी इस रास्ते में एक ऑटो गिर गया था। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस जगह पैराफिट का निर्माण किया जाए, ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो।
Recent Comments