News portals-सबकी खबर (शिमला ) पुलिस चौकी फागू के तहत नाहौल के पास चड़ीमू देववन में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी पुलिस चौकी फागू की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार वैगनार कार (नम्बर-एचआर 01वी-3972) दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब 150/200 मीटर नीचे खाई गिर गई। उक्त वाहन में 4 व्यक्ति प्रमोद निवासी गांव काटू, रामस्वरूप पुत्र बालक राम निवासी गांव कंडू लवाणा, सूरत राम पुत्र भोलर निवासी गांव शरेवत,डाकघर देवठी मझगांव, तहसील राजगढ़ व जिला सिरमौर तथा सुनील निवासी नाहौल सवार थे।
घटना के समय गाड़ी को प्रमोद चला रहा था। इस दुर्घटना में सूरत राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि प्रमोद व सुनील को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। वहीं रामस्वरूप को इस हादसे में कोई भी चोट नहीं आई है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि हादसे को लेकर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
कार गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत, 2 लोग घायल

Recent Comments