News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
करीब एक माह से कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते शराब के ठेके बंद हैं। ऐसे हालात में अवैध कच्ची शराब माफिया सक्रिय हो गया है। पुरुवाला थाना क्षेत्र के तहत राजबन पुलिस चौकी टीम ने अवैध शराब के दो मामले पकड़े हैं जिसमें करीब 44 लीटर शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
राजबन चौकी प्रभारी रवि कुमार और मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश चौहान की टीम ने 22 अप्रैल को राजबन आदर्श कॉलोनी और गिरि बस्ती क्षेत्र मार्ग में गुप्त सूचना पर नाका लगाया था। इस क्षेत्र में अवैध शराब माफिया सक्रिय होने की सूचना मिली थी। यमुना नदी क्षेत्र मार्ग से एक सफेद बोरु उठा कर व्यक्ति आ रहा था। पुलिस टीम ने मुगलावाला करतारपुर निवासी सूरज पुत्र कश्मीरी लाल को राजबन आदर्श कॉलोनी में 22 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत दबोच लिया।
वहीं, राजबन पुलिस टीम ने दूसरे मामले में 23 अप्रैल की शाम को गिरि बस्ती राजबन में आदर्श कॉलोनी निवासी आरोपी सुभाष चंद पुत्र दिवान चंद से एक रबड़ ट्यूब में भरी 23 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इन दिनों कर्फ्यूू व लॉकडाउन के बावजूद दोनों ही मामलों में आरोपियों ने अवैध कच्ची शराब का धंधा जारी रखा था जिसके चलते आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 267, 270 और 188 के साथ साथ हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उधर, डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने मामले की पुष्टि की है।
Recent Comments