News portals-सबकी खबर (सोलन )
हिमाचल के सोलन जिला के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बीबीएन से सटे पड़ोसी राज्य पंजाब के रोपड़ में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। उसके संपर्क में आए पल्लेदारी का काम करने वाले नालागढ़ उपमंडल के गाबर गांव के व्यक्ति सहित उसके परिवार को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सभी 11 लोगों के सैंपल एकत्रित किए हैं।
इन्हें सीआरआई कसौली भेजा जाएगा। यह व्यक्ति बिलासपुर के नयनादेवी में पल्लेदारी का काम करता है। इसके संपर्क में पॉजिटिव आया शख्स 6 मई को सप्लाई लेकर वहां पहुंचा था। बाद में यह रोपड़ में पॉजिटिव पाया गया। पल्लेदारी का काम करने वाला यह व्यक्ति भी नयनादेवी से अपने घर गाबर गांव पहुंचा।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रोपड़ में पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति नयना देवी में सामान की सप्लाई देने गया था। गाबर गांव का व्यक्ति वहां पल्लेदारी का काम करता है, जिसने यह सामान उतारा है। व्यक्ति के रोपड़ में पॉजिटिव आने के बाद इसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की गई तो कुछ लोग स्वारघाट, बिलासपुर के निकले। इन्हें वहीं होम क्वारंटीन किया गया। एक व्यक्ति नालागढ़ के गाबर गांव पहुंच गया। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ ने इस परिवार को होम क्वारंटीन किया है।
बीएमओ नालागढ़ डॉ. केडी जस्सल ने कहा कि रोपड़ में पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क वाले लोगों में गाबर गांव का व्यक्ति भी शामिल है। उसे परिवार सहित होम क्वारंटीन किया है। परिवार के 11 लोगों के सैंपल जांच को कसौली भेजे जा रहे हैं।
Recent Comments