News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमण्डल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र रामपुरघाट में शनिवार को एक दुकान में अचानक गैस सिलेंडर में आग लगी ,आग बुझाने के लिए समीप एक गैस एजेंसी के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचा ओर आग बुझाने लगा लेकिन आग बुझाते समय सिलेंडर फट गया । हादसे में आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे कर्मचारी झुलस कर घायल हो गया ।
घायल को पांवटा अस्पताल पहुंचाया गया जबकि फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया । जानकारी के अनुसार पांवटा के रामपुर घाट में शाम के समय एक दुकान में चाय की दुकान म में गैस लीक होने से आग की सूचना मिली । सूचना मिलने पर गोदाम में तैनात कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया । यह एक कर्मचारी निवासी ज्वालापुर किशन 34 वर्षीय मौके पर सीजफायर सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास कर रहा था । इस बीच आग बुझाने के यंत्र में ही धमाका हुआ इसे किशन घायल हो गया । उसके बाद उसके सहयोगी ने तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया । स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फायर स्टेशन पर दे दी जिसके रामपुर घाट में आग पर काबू पा लिया गया ।
उधर, फायर अफसर प्रेमचंद ने बताया कि मौके पर टीम भेज दी गई थी टीम के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया था ।
Recent Comments