Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

बद्रीपुर से किशनपुरा मार्ग पर बाइक और साइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत,तीन घायल

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)

बद्रीपुर से किशनपुरा मार्ग पर बाइक और साइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को उच्च स्वास्थ्य संस्थान के लिए रेफर किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में किशनपुरा निवासी अच्छर कुमार ने कहा कि शनिवार शाम को बद्रीपुर में किशनपुरा गुरुद्धारा की तरफ एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। मेनकाइंड कंपनी की तरफ से एक व्यक्ति अपनी दिशा में साइकिल पर सवार होकर आ रहा था। बाइक चालक ने सामने से साइकिल पर आ रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार के साथ टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक पर सवार तीनों लोग भी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर साइकिल सवार घायल को उठाया। इसके बाद एक गाड़ी में डालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया। बाइक सवार तीनों घायलों को भी पांवटा अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।


पुलिस टीम को शुरुआती पूछताछ में गंभीर रुप से घायल साइकिल सवार की पहचान ग्राम किशनपुरा निवासी शेर सिंह के रुप में हुई। जबकि बाइक चालक का नाम हमजा पुत्र अब्दुल खालिद बताया गया। हालत गंभीर होने पर साइकिल सवार शेर सिंह को जुनेजा अस्पताल ले जाया गया जहां शेर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस टीम ने बाइक चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी, लापरवाही और गलत दिशा में जाकर साइकिल सवार को टक्कर मारने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर आईपीसी की धारा-279, 337 और 304-ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Read Previous

सिरमौर को मिलेंगे दो नए सब-स्टेशन,मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम करेंगे शिलान्यास

Read Next

सशस्त्र सेना दिवस पर उपायुक्त ने जिला वासियों को दी बधाई

error: Content is protected !!